मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने युवक को उसकी मां और बहन के सामने ही गोली मार दी. दशहरा मेला से लोट रही मां और बहन को युवक अपने बाइक से लेकर घर आ रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान चौक के पास घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें-Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या: घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान महादेवा के रहने वाले सुशील कुशवाहा के रूप में हुई है. सुशील कुशवाहा का बलान चौक पर दुकान है, बीती रात वह दुकान पर था. जबकि उसकी मां और बहन दशहरा मेला देखने हसनपुर बलुआ गई थी.
मोतिहारी में मेला देखकर लौट रहा था: मेले देखने के बाद युवक की मां और बहन लौटकर बलान चौक पहुंचे थे. सुशील ने दुकान बंद की, जिसके बाद मां और बहन को बाइक पर बैठाकर घर जाने लगा. इसी दौरान बलान चौक से कुछ दूर आगे चार युवकों ने उसे रोका और गोली मार दी. सुशील को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने रास्ते में घेरकर मारा : वहीं गोली लगने से सुशील जख्मी हो गया. उसकी मां और बहन ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मेला देखकर लौट रहे अन्य लोगों ने सुशील को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजन कुछ बता नहीं पा रहे हैं. हर ऐंगल से घटना की जांच की जा रही है. मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है.
"एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है. हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. सदमे की वजह से पहिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. जांच के लिए युवक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है."- अशोक कुमार, डीएसपी, सिकरहना