बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव को घर के पास फेंका - Motihari Crime

मोतिहार में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. युवक का शव सुनसान घर में फेंक दिया. घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकड़ी गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई.

मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 10:51 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है. पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र में एक युवक कि गला दबाकर हत्याकरने का मामला प्रकाश में आया है. जहां युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग था.उसी के परिजनों ने उसकी गला दबा कर हत्या करके एक सुनसान घर में फेंक दिया. घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकड़ी गांव की है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में सुबह में घर से निकला था छात्र, शाम में गला रेता हुआ शव बरामद

"एक घर में युवक का शव होने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना की जांच की जा रही है."-अशोक कुमार, डीएसपी

मोतिहारी में युवक की हत्या: मृतक की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपूर पकड़ी गांव के धीरज कुमार के रूप में की गई है. युवक मजदूरी करता था. बताया जाता है कि एक खाली घर में धीरज का शव देखकर आसपास के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या: मृतक के चाचा संजीव पासवान ने बताया कि धीरज का गांव के ही एक लड़की से पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर पहले भी पंचायत हुई थी. जिसके बाद धीरज ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था, लेकिन लड़की हमेशा धीरज को फोन करती रहती थी. सोमवार को नागपंचमी का मेला था. मेला में युवक ने दुकान लगाया था. चाचा ने बताया कि दुकान का हिसाब करके वह घर गया.बीती रात लगभग नौ बजे वह घर से निकला.आज उसका शव गांव के ही सिकिन पासवान के घर में मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details