मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में महिला की मौत हो गयी. जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की ससुराल में जलने से जान चली गयी. इधर मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज में बाइक और चेन नहीं देने के कारण आग लगा कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: महज एक लाख रुपये के लिए दहेज लोभियों की भेंट चढ़ी विवाहिता, जांच में जुटी पुलिस
मोतिहारी में महिला की जलकर मौत :घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चंपापुर खास गांव की है. पुलिस ने मृतका के सास और पति को हिरासत में ले लिया है. मृतका की शिनाख्त कविता के रूप में की गयी है.
''बाइक और चेन देने में हमलोग असमर्थ्य थे. चार महीने पहले भी पंचायत हुई थी. गुरुवार की सुबह बहन से फोन पर बात हुई थी और रात में सूचना मिली कि उसके ससुराल वालों ने उसे जला दिया है. सुबह आए तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है.''-दीपेंद्र यादव, मृतका के भाई
'बाइक और चेन के लिए मार दिया' :मृतका के भाई दीपेंद्र यादव ने बताया कि छोटी बहन 25 वर्षीय कविता की शादी तीन साल पहले घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चंपापुर खाद निवासी धर्मेंद्र यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही कविता के पति और सास हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे. साथ हीं बाइक और सोने के चेन की मांग की जाती थी.
''घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपी मृतका के पति धर्मेंद्र यादव और सास सुशीला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.''- संतोष शर्मा, घोड़ासहन थानाध्यक्ष