बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी पति फरार, पिछले माह ही जेल से आया था बाहर - wife Murder in Motihari

मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में एक पति ने कथित रूप से पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह आरोप लगने के बाद मृतका का पति घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी
मोतिहारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 10:20 PM IST

मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने कथित रूप से पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मृतका का पति घर छोड़कर फरार है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पंजिआरवा गांव की है. मृतका का नाम ज्योति कुमारी बताया गया. आरोपी पति का नाम झुन्ना पासवान है.

तीन साल पहले हुई थी शादी: मृतका के पिता जादव लाल पासवान ने बताया कि वह नेपाल के परसा जिला स्थित बीरगंज के रहने वाले हैं. अपनी इकलौती पुत्री ज्योति कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व सुगौली थाना क्षेत्र के मंगरू पासवान के बेटे झुन्ना पासवान के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति ने पिटाई शुरु कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर ज्योति की ससुराल में आकर सभी को समझा बुझाकर चले जाते थे.

पहली पत्नी की हुई थी संदेहास्पद मौतः शनिवार को ज्योति के तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. लेकिन जब यहां आया तो देखा कि ज्योति की मौत हो चुकी थी. शव देखने से लगता है कि गला दबा कर हत्या की गयी है. बताया जाता है कि झुन्ना पासवान की दूसरी शादी ज्योति के साथ हुई थी, जिसे कोई संतान नहीं है. पहली पत्नी की संदेहास्पद मौत लगभग पांच साल पूर्व हो गई थी. पहली पत्नी से एक पुत्र है, जो अपने दादा-दादी के साथ मोतिहारी में रहता है. झुन्ना कुछ माह पूर्व चोरी के आरोप में जेल में बंद था. पिछले माह ही जेल से छूट कर घर आया था.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका का पति घर से फरार है. प्रथम दृष्टया महिला के साथ मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दिया गया लगता है. महिला के गले पर गहरा काला निशान पाया गया है. घटना की जांच की जा रही है."- अमित कुमार सिंह, सुगौली थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक की मौत, छठी कार्यक्रम में लौंडा डांस के दौरान हादसा

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में जदयू नेता के भाई का फंदे से लटका शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details