मोतिहारीःभले ही हम सभ्य समाज में रहने का दंभ भरते हों लेकिन कई शर्मसार करने वाले मामले उन तमाम दावों को बेतुका साबित कर देते हैं. ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक नाबालिग लड़की और लड़के को भीड़ तालिबानी सजा दे रही है.
पढ़ें- पोल से बांधकर नाबालिग की पिटाई का VIDEO: 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर किया अपहरण, बंधक बनाकर पीटा
नाबालिग प्रेमी जोड़े की पिटाई: डंडे से दोनों नाबालिग की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई. वायरल वीडियो बंजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जाता है. दोनों नाबालिग प्रेमी प्रेमिका बताए जा रहे हैं. पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच में जुटी हुई है.
पंचायत का तुगलगी फरमान: घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों नाबालिग के प्रेम प्रसंग के कारण उन्हें यह सजा सुनाई गई. मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने पूरे मामले को सुना और उसके बाद दोनों को पिटाई का फरमान जारी कर दिया.
लड़की की मां ने भी की पिटाई: पंचायत के फैसले के बाद पूरे गांववालों ने दोनों नाबालिग पर हाथ साफ किया और बुरी तरह से पिटाई की. इस दौरान लड़का और लड़की लोगों के सामने गिड़गिड़ाते रहे कि उन्हें छोड़ दिया जाए, लेकिन किसी को भी इन दोनों पर दया नहीं आई. सबसे हैरानी की बात ये है कि इन दोनों की पिटाई करने में लड़की की मां भी अहम रोल निभाती दिखी. डंडे से कभी अपनी बेटी की पिटाई करती है तो कभी नाबालिग लड़के को पीटती है.
पिटाई का वीडियो वायरल:दोनों की पिटाई का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसके बाद से इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.
"एक वीडियो मिला है, जिसमें दो नाबालिग की पिटाई होता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. घटना की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. घटना और वीडियो की सत्यता सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी."- प्रभाकर पाठक,बंजरिया थानाध्यक्ष