बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: आपसी रंजिश में दो युवकों को मारी गोली, एक की हालत नाजुक - मोतिहारी में गोलीबारी

मोतिहारी में आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना में दो युवकों पर गोलीबारी की गई जिसमें एक युवक की हालात नाजुक बनी हुई है. दोनो घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 10:27 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में बाइक सावर दो युवकों पर फायरिंग की गई है. एक युवक को सीने में गोली लगी है. वहीं दूसरे युवक के आंख को छूते हुए गोली निकल निकल गई. दोनो घायलों का इलाज अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. गोली से जख्मी एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पढ़ें-Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी में पुराने विवाद में फायरिंग: जख्मी कुणाल सिंह ने बताया कि अपने भतीजा श्याम के साथ पतौरा से अपने गांव बसतपुर जा रहा था. रास्ते में गन्ना का खेत और सरेह था. जहां पुलिया के पास 10 से 12 लोग पहले से मौजूद थे जिन्होंने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे श्याम के सीने में गोली लगी है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं गोली कुणाल के आंख को छूते हुए निकल गई है. वहीं श्याम ने बताया कि एक केस को उठाने के लिए गांव के हीं दो-तीन लोग धमकी दे रहे थे और गोली मार देने की बात लगातार कह रहे थे.

"मुझ पर और मेरे भतीजा पर पुरानी रंजीश में गोलीबारी की गई है. जिसमें अमन कुमार और प्रियांशु कुमार के अलावा कुछ लोग पहचान के थे. अंधेरा के कारण कुछ लोगों को नहीं पहचान सका. पुलिया के पास पहुंचते ही,उनलोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. अमन और प्रियांशु गोली चला रहे थे जबकि अन्य लोग उसके पीछे थे. गोली चलने के बाद हम दोनों बाइक से गिर गए. उसके बाद मैं गन्ने के खेत में छुप गया और श्याम शोर मचाते हुए भागने लगा. जिसे खदेड़कर उन लोगों ने गोली मार दी. शोर सुनकर ग्रामीण आए तो सभी भाग गए."-कुणाल सिंह, जख्मी

"पुराने विवाद में एक केस चल रहा था. उसे उठाने के लिए बार-बार धमकी दी जा रही थी. आज उसी केस केस में सुलहनामा लगाकर वापस लौट रहे थे. तभी उन लोगों ने गोली मार दी है."-श्याम कुमार, जख्मी

एक युवक की हालात नाजुक: जख्मी कुणाल सिंह के पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि वो घर पर खाना खा रहे थे तभी जानकारी मिली कि कुणाल को गोली मार दी गई है. वो भाग कर घटना स्थल पर पहुंच गए. जहां श्याम खून से लथपथ पड़ा हुआ था. गोली चलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. जहां केवल खून का धब्बा नजर आ रहा था. इसे देखते हुए पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

"श्याम और कुणाल को बाइक पर लाद कर इलाज के लिए जा रहे थे तो रास्ते में 112 की गाड़ी मिली. जिस पर लाद कर दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां श्याम की स्थिति नाजुक बनी हुई है."-हरेंद्र सिंह, जख्मी के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details