मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. करीब 60 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है. जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस को 60 किलोग्राम गांजा मिला है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित मोखलिसपुर में एक घर पर छापा मारा था. वहीं पुलिस को इतनी बड़ी मात्रा में गांजा मिला.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
घर में छुपाकर गांजा रखने की मिली थी जानकारी: पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोखलिसपुर के एक घर में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राज के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने मोखलिसपुर के शेख कमालुद्दीन के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में उसके घर से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. साथ ही शेख कमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. शेख कमालुद्दीन की निशानदेही पर एक अन्य तस्कर की गिरफ्तारी की गई.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों में है गांजे की कीमत: बरामद गांजा का मूल्य अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में आंकी जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में मोखलिसपुर के रहने वाले शेख कमालुद्दीन और झखिया गांव के रहने वाले गुड्डू आलम शामिल हैं. पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. जिले में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई. इससे पहले भी कई बार गांजे के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
"मोखलिसपुर के एक घर में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राज के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने मोखलिसपुर के शेख कमालुद्दीन के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में उसके घर से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ" - कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी