मोतिहारीःपूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दो मानव पैर मिलने से हड़कंपमच गया है. दोनों पैर पुरुष के हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और हरसिद्धि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को दोनों पैर के अलावा शरीर का कोई हिस्सा नहीं मिला है. पुलिस ने मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. एफएसएल की टीम ने कुछ नमूनों को इकट्ठा किया और वापस लौट गई.
मोतिहारी में मिले दो मानव पैर: घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा नहर के पास की है. बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व मछुआरों ने नहर में मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका तो दो पैर जाल में फंस गए. मछुआरे दोनों पैर को फेंक कर फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को बुधवार को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. आशंका व्यक्त की जा रही कि दोनों पैर मटियारिया के कृष्णा सहनी के पुत्र हरेंद्र सहनी का है. हरेंद्र के परिजनों ने उसके पैर की शिनाख्त की है.
हत्या की आशंका:बताया जाता है जागापाकड़ पंचायत के रामनगर के गोपाल राम की विवाहिता पुत्री से अपनी दूसरी शादी की थी. कुछ महीने पूर्व से गोपाल राम रामनगर से भादा गंडक कॉलोनी में घर बनाकर सपरिवार रहते थे. जहां हरेंद्र अक्सर आता जाता था. हरेंद्र के व्यवहार से गोपाल राम की नहीं बनती थी. हरेंद्र सपरिवार घर छोड़कर फरार हैं. जिस कारण गोपाल राम के परिजनों पर शंका व्यक्त की जा रही है कि हरेंद्र की हत्या कर उसके शव को टुकड़ा में करके नहर में फेंक दिया होगा. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.