बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी पिकअप लूटकांड में शामिल दो अपराधी हथियार और चरस के साथ गिरफ्तार - ETV Bharat Bihar

मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों पिकअप लूटकांड में शामिल थे. इनपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Motihari
Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 10:18 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से विगत 10 अक्टूबर को हुए पिकअप लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस, तीन मोबाइल और एक किलो 500 ग्राम चरस बरामद किया है. इस लूट कांड में दरभंगा पुलिस ने दो अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था. वहीं इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बलहां गांव के समीप से हुई है.

''कुछ अपराधियों के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद गोविन्दगंज थानाध्यक्ष संजय पाठक के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान ही बलहा चौक के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए. जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा.''-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

एसपी के सामने खड़े दोनों अपराधी.

घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी :एसपी ने बताया कि दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से चरस, हथियार एवं कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ में दोनों ने गोविन्दगंज थाना क्षेत्र में विगत 10 अक्टूबर को टाटा मैजिक पिकअप के ड्राइवर एवं खलासी को नशा पिलाकर गाड़ी लूट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इस लूटकांड में छह अपराधी शामिल थे. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दोनों का है अपराधिक इतिहास : बता दें कि लूटा गया पिकअप पूर्व में दरभंगा जिला के सिमरी थाना से बरामद हुआ था. जिस दौरान दो अपराधी गिरफ्तार हुए थे. वहीं गोविंदगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधी आलोक कुमार उर्फ गुन्ना कुमार पश्चिम चम्पारण के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आलोक के उपर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कई मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरा अपराधी राजू कुशवाहा रक्सौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. राजू भी पूर्व में लूट और डकैती के मामले में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी: हाइवे लूटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, लूटे गए सामान भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details