मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे.
इसे भी पढ़ेंः Motihari News : हथियार और गोली के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनों
"पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहन की चेकिंग शुरू की. चोरमा की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आ रहा था. पुलिस की घेराबंदी देखकर दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया."- राज, प्रभारी एसपी
क्या है मामलाः पुलिस को पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने लोट्स विद्यालय के पास सघन वाहन जांच शुरू की. उसी दौरान चोरमा की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे. पुलिस की घेराबंदी देखकर दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस बल ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया.
आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस: गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान संदीप कुमार और साबिर खान के रूप में की गयी. दोनों पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की मानें तो दोनों किसी आपराधिक कृत्य को अंजाम देने जा रहे थे. उनसे पूछताछ की गयी. पुलिस दोनों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.