बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime : मोतिहारी के टॉप टेन अपराधियों में शामिल बदमाश गुंजन तिवारी गिरफ्तार

मोतिहारी में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी समेत दो शख्स को पकड़ा है. रघुनाथपुर ओपी प्रभारीने बाइक चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गुंजन तिवारी गिरफ्तार
गुंजन तिवारी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2023, 9:22 PM IST

मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी में जहां एक ओर आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इसपर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिला के टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल बदमाश गुंजन तिवारी सहित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें - Motihari News: बाइक सवार दो अपराधियों पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी :गुंजन की गिरफ्तारी को जिला पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. क्योंकि वह कई कांडों में शामिल था. इन अपराधियों की गिरफ्तारी जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई राज निकलेंगे, जिसके बाद अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

''जिला के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश गुंजन तिवारी के अपने घर आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद अरेराज ओपी प्रभारी को सूचना का सत्यापन करने और उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और गुंजन तिवारी को दबोच लिया.''- श्रीराज, एएसपी सदर

गुंजन तिवारी का रहा है आपराधिक इतिहास :सदर एएसपी ने आगे बताया किगिरफ्तार गुंजन तिवारी का आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. उसके साथ कौन-कौन लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं इसके बारे में भी पता किया जा रहा है.

रंगे हाथ बाइक चोर गिरफ्तार : इसके अलावा, गश्ती के दौरान रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बाइक चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके पास से चोरी की एक बाइक और एक मास्टर चाबी बरामद हुआ है. गिरफ्तार युवक रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के भलुआ गांव का रहने वाला छोटन कुमार है. गिरफ्तार छोटन ने कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details