मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में गांजा की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. तीन तस्करों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में की है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 19 किलो 700 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन और दो मोबाइल बरामद की है.
यह भी पढ़ेंःगया में 10 लाख का गांजा बरामद, छठ के लिए लाए जा रहे केला में छुपाकर हो रही थी तस्करी
गुप्त सूचना पर छापेमारीः कार्रवाई के बारे में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गांजा की एक बड़ी खेप गोविंदगंज थाना क्षेत्र से होकर जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. डीएसपी के नेतृत्व में गोविंदगंज थाना की पुलिस ने सघन छापेमारी शुरू की. इसी दौरान सरैया गांव के मोहन साह के घर और दुकान से गांजा बरामद हुआ. तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.
गांजा की तस्करी ःगिरफ्तार तस्करों में सरैया गांव की बिंदु देवी और संदीप कुमार के अलावा गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र स्थित बड़हिया गांव का धनंजय पाण्डेय शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि आए दिन जिले में गांजा की तस्करी का मामला सामने आते रहता है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप लाई गई है. इसी के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान 19 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी