बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime : 'शूटर्स के नाम बताने वाले को दूंगा 3 लाख'.. मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, भाई ने रखा इनाम

मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड (Motihari Lakshya Muder case) के एक महीना से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों को नहीं पकड़ पायी हैं. वहीं मृतक लक्ष्य के भाई अंकित ने हत्यारों का नाम बताने वाले के लिए तीन लाख इनाम की घोषणा की है. 17 अगस्त को 10वीं के छात्र लक्ष्य की कोचिंग जाते वक्त हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड
मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 12:33 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में 17 अगस्त को अपराधियों ने 10वीं केएक छात्र की हत्या कर दी गई थी. छात्र को दो गोली सीने में और एक गोली सिर में लगी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. एक महीने के ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. इस हत्याकांड में घरवालों ने शूटर्स की जानकारी देने वालों के लिए तीन लाख इनाम की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें : Motihari Crime : कोचिंग जा रहा था 10वीं का छात्र, अपराधियों ने रोककर सीने में उतार दी 2 गोली, 1 सिर में मारी

'शूटर्स के नाम बताने वाले को दूंगा 3 लाख' :पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में करीब एक महीने पहले हुई छात्र लक्ष्य हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ना हीं शूटर की पहचान कर सकी है और अब तक ना हीं छात्र की हत्या की साजिश रचने वालों की भनक पुलिस को लग सकी है. ऐसे में अब मृत छात्र के परिजनों ने शूटर या साजिश रचने वालों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख से लेकर तीन लाख रुपया ईनाम देने की घोषणा की है. मृत छात्र के भाई अंकित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ईनाम की जानकारी दी.

मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड

पुलिस के हाथ खाली.. भाई ने रखा इनाम :मृत छात्र लक्ष्य के भाई अंकित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना फोन नंबर जारी जारी करते हुए लिखा, 'अगर किसी को भी इसके हत्या के बारे में जानकारी है. लक्ष्य को किसने मारा. अगर किसी के पास कुछ भी जानकारी है तो आप हमारी मदद करें. आपका हर एक चीज गोपनीय रखी जाएगी. बस हमें न्याय मिल जाएगा.

''शूटर्स का नाम बताने वाले को प्रति एक लाख दूंगा. तीन शूटर्स का नाम बताने पर तीन लाख दूंगा. उससे ज्यादा भी आप चाहते हैं, उससे ज्यादा भी मैं दूंगा. आप बस शूटर्स की जानकारी मुझसे साझा करें. एक छोटे बच्चे के आत्मा को शांति मिलेगी.''- अंकित, मृत छात्र के भाई

क्या है मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड :बता दें कि 17 अगस्त 2023 को 10वीं का छात्र लक्ष्य की घर से कोचिंग जाते वक्त अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, मोतिहारी के कृष्णा नगर में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करता था. 17 अगस्त को रोज की तरह लक्ष्य घर से कोचिंग जाने के लिए निकला. इसी दौरान कृष्णा नगर पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोका और फिर सीने में दो गोली और सिर में एक गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.

मोतिहारी लक्ष्य हत्याकांड

मधुबन पुलिस पर परिजनों का आरोप : इस बीच, मृतक लक्ष्य के भाई अंकित ने मधुबन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. अंकित ने कहा था कि, ''घटनास्थल से हमारा घर 12 किलोमीटर की दूरी पर है, हम लोग सूचना के बाद पहले पहुंच गए. लेकिन पुलिस थाने की दूरी 5 किलोमीटर है, और उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में काफी वक्त लग गया.''

Last Updated : Sep 23, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details