एसपी कांतेश कुमार मिश्रा का बयान मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से अपहृत किशोरी महाराष्ट्र से बरामद कर ली गई. इस लड़के के अपहरण के बाद इसके मौत की खबर महज अफवाह निकली. क्योंकि कुछ दिन पहले कल्याणपुर थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी के माता-पिता ने एक अज्ञात युवती के शव की पहचान अपनी अपहृत बेटी के रूप में की थी. अब जब लड़की बरामद हो गई है तो पुलिस ने किशोरी की शादी के नीयत से अपहरण करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : अपहरण और फिरौती के आरोपी युवक राजस्थान से गिरफ्तार, बिहार पुलिस की कार्रवाई
15 जून को हुआ था किशोरी का अपहरण : इस मामले को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 जून को कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इस अपहरणकांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान पचपकड़ी थाना क्षेत्र से बरामद हुई एक अज्ञात युवती के शव को अपहृत किशोरी के माता पिता ने अपनी पुत्री के रूप में पहचान की.
डीएनए टेस्ट के पहले ही मिल गई बेटी : इस मामले में बरामद शव का डीएनए और अपहृत किशोरी के माता पिता का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था, लेकिन इसी बीच अपहृत लड़की के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली. टीम को महाराष्ट्र भेजा गया, जहां से अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं किशोरी को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर महाराष्ट्र ले जाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है. गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर जिला स्थित बरुराज थाना का रहने वाला रंजीत कुमार है.
फूआ के घर से गायब हुई थी किशोरी : बरामद किशोरी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया जाएगा. उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने कल्याणपुर थाना में आवेदन दिया था. इस आवेदन में उन्होंने बताया था कि उनकी 15 वर्षीया बेटी अपने फूआ के घर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव आई थी, जो अचानक लापता हो गई है.
शादी की नीयत से नाबालिग का किया था अपहरण :पिता ने आशंका जताई थी कि बरुराज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव के रहने वाले एक युवक ने मेरी बेटी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. उस युवक को पूर्व में भी मेरी बेटी से फोन पर बात करते देखा गया था. उस समय उसे डांट फटकार लगा कर छोड़ दिया गया था. जिसके बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने दोनों का डीएनए टेस्ट के लिए में सैंपल भेज दिया था.
"नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद पचपकड़ी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया. उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपहृत किशोरी के पिता ने थाने में जा कर दावा किया कि यह शव मेरी अपहृत बेटी का है. सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे जाने के बाद अपहृत लड़की महाराष्ट्र से बरामद हुई. साथ ही उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी