बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: किशोरी की संदिग्ध मौत, चोरी की नीयत से घुसे गांव के ही युवक पर गला दबाने का आरोप - मोतिहारी में युवती की संदिग्ध मौत

मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र में एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. किशोरी का शव उसके घर से बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि गांव का एक युवक चोरी करने के लिए घर में घुसा था. भागने के दौरान उसने किशोरी की गला दबा कर हत्या कर दी.

Motihari Crime News
Motihari Crime News

By

Published : Aug 9, 2023, 11:00 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. किशोरी का शव उसके घर से बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि गांव का एक युवक चोरी करने के लिए घर में घुसा था. भागने के दौरान उसने ही किशोरी की गला दबा कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Motihari : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी को बीच सड़क पर रोका, फिर गोलियों से भून डाला, खोखा बिछती रही पुलिस

"घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. मृतका की मां द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजकिशोर राय, चिरैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष

कैसे हुई मौतः मृतका की मां ने बताया कि बीती रात खाना खाकर वह और उसकी बेटी घर में सो रही थी. काफी तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान घर की टूटी खिड़की से मेरे घर में एक व्यक्ति ने प्रवेश किया. मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी कर रहा था. इसी क्रम में मेरा और बेटी की नींद खुल गाई. चोरी का जब विरोध किया तो उसने गीता के साथ मारपीट कर गर्दन दबा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस कर रही जांचः मृतका की मां ने बताया कि इसके बाद वह चीखी और चिल्लायी. आस पड़ोस के लोग दौड़ कर आए, तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो चुका था. उसने बताया कि घर में चोरी करने के लिए गांव का ही अमन कुमार आया था. उसी ने उसकी बेटी का गला दबा कर हत्या की है. हाथापाई के क्रम में अमन के हाथ का कड़ा वहीं गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि लड़की की मां कुछ छुपा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details