बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime: मोतिहारी में बेटे ने बाप की कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला - पुत्र ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट

मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. पुत्र ने धारदार हथियार से अपने पिता के सिर से लेकर कंधे तक अनगिनत वार किए, जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट
धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 17, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:36 PM IST

कलयुगी पुत्र ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी पुत्र फरार है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपराखेम पंचायत स्थित ध्रुव पकड़ी गांव की है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःBihar Crime News: 'हत्या कैसे की जाती है?'.. गूगल पर सर्च करने के बाद मोतिहारी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने किया सुसाइड

बेटे ने की धारदार हथियार से पिता की हत्याः बताया जाता है कि आरोपी पुत्र ने धारदार हथियार से अपने पिता के सिर से लेकर कंधा तक अनगिनत वार किया है. जिस कारण मौके पर ही पिता की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी. पुलिस आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक 65 वर्षीय लालजी पंडित सिचाईं विभाग से रिटायर्ड थे.

पैसे नहीं मिलने पर उतारा मौत के घाटः फरार आरोपी पुत्र मृतक लालजी पंडित का मझला पुत्र है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक लालजी पंडित को तीन पुत्र और एक पुत्री है. पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि एक पुत्र मानसिक रुप से बीमार है, जिसका इलाज चलता है. वहीं मंझला पुत्र ललन पंडित कोई काम नहीं करता है और पिता से बराबर पैसे की मांग करता रहता था. जबकि लालजी पंडित को अपने मानसिक रुप से बीमार पुत्र के इलाज के अलावा घर का खर्च भी चलाना पड़ता था.

रुपयों के लिए अक्सर घर में होता था झगड़ाःलालजी पंडित बेटे के पैसे के डिमांड को पूरा नहीं कर पाते थे. जिस कारण बीती देर रात ललन ने तेज धारदार फरसा लेकर पिता के कमरे में घुसा और सोई हुए अवस्था में उनके चेहरे पर लगातार प्रहार करने लगा. घर के लोग जब दौड़कर आए, तो वह फरार हो गया. मृतक की पत्नी महादेवी ने बताया कि वह हमेशा पैसा मांगता था. हमको दिल की बिमारी है. जिसमें चार हजार का महीना लगता है. एक बेटा मानसिक रुप से बीमार है. जिसमें हर महीना पांच हजार रुपया का खर्च होता है.

"पेंशन का पैसा बीमारी में खर्च हो जाता है, तो उसको पैसा कहां से देते. पैसा नहीं देने के कारण कई बार झगड़ा झंझट भी किया था. पैसा के कारण ही वह दो तीन आदमी के साथ रात में आया और पिता को काटकर मार दिया"- महादेवी, मृतक की पत्नी

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीःवहीं, मौके पर पहुंचे कल्याणपुर थाना जमादार विवेकानंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचा था. मृतक के छोटे पुत्र अमित ने बताया कि उसके बड़े भाई ने पिता को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है. आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"बड़े पुत्र ने धारदार हथियार से मारकर पिता की हत्या कर दी है. पैसे को लेकर विवाद था. हत्या के बाद आरोपी फरार है. मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- विवेकानंद सिंह, जमादार,कल्याणपुर थाना

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details