बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: जिले का टॉप टेन अपराधी चरस के साथ गिरफ्तार, हत्या और लूट के कई मामले हैं दर्ज

मोतिहारी पुलिस ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक किलो 10 ग्राम चरस और एक मोबाइल बरामद किया है. चरस तस्कर जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी है. पढ़ें, पूरी खबर.

Motihari Crime News
Motihari Crime News

By

Published : Jun 28, 2023, 10:13 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने एक किलो 10 ग्राम चरस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News: मोतिहारी में 60 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मादक पदार्थ की खेप लेकर नेपाल से छपवा के रास्ते एक युवक के मोतिहारी आने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद सुगौली और तुरकौलिया थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. सभी थानाध्यक्षों ने सघन वाहन जांच शुरु कर दिया. इसी दौरान तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक युवक की गतिविधि संदिग्ध दिखी. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया. उसके पास से पुलिस को एक थैला मिला. उसकी जांच की तो थैला से चरस बरामद हुआ.

जिले का कुख्यात है लड्डूः गिरफ्तार तस्कर माधोपुर शेख टोली का रहने वाला क्यामुद्दीन उर्फ लड्डू मियां है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लड्डू मियां जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. हाल ही में उसने एक चिकित्सक, एक मुखिया और एक व्यवसायी से नेपाली नंबर से फोन करके रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार क्यामुद्दीन उर्फ लड्डू मियां पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी तलाश थी. लड्डू की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस का मानना है कि अपराध पर अंकुश लगेगा.

"मादक पदार्थ की खेप लेकर नेपाल से छपवा के रास्ते मोतिहारी आने की सूचना मिली थी. सुगौली और तुरकौलिया थाना की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था. सभी वाहनों की सघन जांच शुरु की गयी. तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध गतिविधि के कारण रोककर जांच की गयी. उसके पास मिले थैले की जांच की गयी तो चरस बरामद हुआ"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details