मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी कार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले थे. आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और एक कार बरामद हुई है. वहीं, रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी को फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया कि ''कुछ अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सदर एएसपी राज के नेतृत्व में सघन वाहन जांच शुरू किया गया. वाहन जांच के दौरान एक मारुति स्प्रेसो कार से पांच युवकों को पकड़ा गया. जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. साथ ही रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा बाजार के रहने वाले अजय प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसके मोबाइल पर फोन करके एक अपराधी ने बीस लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सदस्य की हत्या कर देने की धमकी दिया है.''