मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी में लूटपाट मचाई है. थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़हरवा सीवन चौक स्थित सीएसपी से लगभग डेढ़ लाख रुपया लूट लिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की. साथ ही पिस्तौल के बट से सीएसपी के शीशा को तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: पटना में 3 कैदियों ने पुलिस को लगाया झंडू बाम.. फिर हुए फरार
सीएसपी केंद्र में लूट : इधर इस मामले में पुलिस को सीएसपी सेंटर से कारतूस के तीन खोखे भी बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ढाका थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़हरवा सीवन चौक पर संचालित एसबीआई सीएसपी केन्द्र पर दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी आए और सीएसपी केन्द्र के कर्मी से गेट खोलने के लिए कहा. गेट नहीं खोलने पर हथियार दिखाते हुए अपराधी गोली मारने की धमकी देने लगे और पिस्तौल के बट से सीएसपी में लगे शीशे को तोड़ दिया. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.