बेतिया:बिहार के बेतियासे बड़ी खबर आ रही है. जहां कुमारबाग थाना और गोपालपुर थाना क्षेत्र से एसएसबी रक्सौल और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के सहयोग से अवैध तरीके से संचालित दो आर्केस्टा संचालकों के ठिकाने पर छापेमारी कर दो लड़कियों को मुक्त कराया है. वहीं टीम ने एक संचालक को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ की जा रही है. मुक्त करायी गई दोनों लड़किया पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: आर्केस्ट्रा संचालक के ठिकानों पर छापेमारी, दो नाबालिग लड़कियां बरामद
बेतिया में दो लड़कियां को कराया गया मुक्त:मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्र मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय, 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के द्वारा एनसीपीसीआर के निर्देश पर दो आर्केस्ट्रा संचालक पर छापेमारी की गई. जिसमें कुमारबाग थाना क्षेत्र के लोहियारिया चौक से न्यू पायल म्यूजिक ग्रुप से बंगाल की एक नाबालिग लड़की को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया. जबकि आर्केस्ट्रा संचालक दीपेन्द्र कुमार उर्फ धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया.
ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर एफआईआर दर्ज :वहीं गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसखवा चौक से मंजूर आलम के आर्केस्ट्रा से भी एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया. काउंसिलिंग में पीड़िता ने बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उसे अश्लील नृत्य के लिए मोटी रकम लेकर भेजता था. पीड़िता ने बताया कि उसके किसी रिश्तेदार द्वारा ऑर्केस्ट्रा संचालक के पास बेचा गया था. वहीं दूसरी पीड़ित लड़की को उसके घर के रिश्तेदारों ने उसकी गरीबी का फायदा उठाते हुए उसे इस कार्य में झोंक दिया था. दोनों पीड़ित लड़कियों का मेडिकल कराकर ऑर्केस्ट्रा संचालकों को पर एफआईआर दर्ज की गई. पीड़ित लड़कियों को आश्रय गृह भेजा गया.
निर्भया सुरक्षित अभियान से मिली सफलता:छापेमारी के संबंध में एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया 47वीं वाहिनी के मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मानव तस्करी रोकथाम और आर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों के शोषण की रोकथाम के लिए "निर्भया सुरक्षित" के नाम से एक अभियान चलाया गया. जिसमें मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय, 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल द्वारा बेतिया पुलिस थाना, महिला थाना बेतिया, मिशन मुक्ति फॉउंडेशन दिल्ली, रेस्क्यू और रिलीफ फॉउंडेशन प. बंगाल, प्रयास जुवेनाइल, बाल कल्याण समिति बेतिया शामिल थे.