मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र में एक गर्भवती की बिजली का करंट लगाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका का शव पिकअप से बरामद किया है. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज में स्विफ्ट कार को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर विवाहिता के पिता सिपाही साह ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है. वहीं पुलिस ने मृतका के पति श्यामलाल साह को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-Motihari Crime: खेत से मिला नवविवाहिता का शव, दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर हत्या का आरोप
मोतिहारी में दहेज के लिए युवती की हत्या का आरोप : विवाहिता के मायके वालों का आरोप है कि आइस फैक्ट्री में 440 वोल्ट का करंट लगाकर उसकी हत्या की गई है. मृतका के पिता सिपाही साह ने बताया कि वह सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव डीह के रहने वाले है. छोटी बेटी प्रियंका की शादी मलाही थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर के रहने वाले श्यामलाल साह के साथ 13 दिसंबर, 2021 को की थी. प्रियंका का एक बेटा है और वह तीन माह की गर्भवती थी. उसके ससुराल वाले बरियारपुर में रहते हैं, जहां उनकी बर्फ की फैक्ट्री है. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ दिनों के बाद पैसे की डिमांड होने लगी.
"शादी के कुछ समय बाद प्रियंका को प्रताड़ित किया जाने लगा. एक बार पंचायती भी हुई थी और पंचायती के बाद तीन लाख रुपया प्रियंका के ससुराल वालों को दिया गया. हालांकि उसके कुछ दिनों बाद स्विफ्ट कार की मांग की जाने लगी और फिर प्रियंका को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. वहीं अब उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी है." -सिपाही साह, मृतका के पिता
आइस फैक्ट्री में करंट लगाकर हत्या : प्रियंका के छोटे भाई विक्की ने बताया कि कल दीदी के ससुराल के बगल से फोन आया. फोन करने वालों ने बताया कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. जब वहां पहुंचा तो दीदी के ससुराल में केवल उसके पति थे और सभी आदमी फरार थे. दीदी का शव उनके आइस क्रीम फैक्ट्री के पिकअप पर था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को भेजा गया था. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया. मृतका के पति श्यामलाल साह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"मेरी दीदी का बाल काफी मात्रा में नोंचा गया था, जो वहां पड़ा हुआ था. मेरे जीजा जी और उनके घरवालों ने आइस क्रीम फैक्ट्री के थ्री फेज के 440 वोल्ट का करंट लगाकर मेरी दीदी की हत्या कर दी है."-विक्की, मृतका का भाई
"मृतका के पिता सिपाही साह ने आवेदन दिया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. घटना की जांच की जा रही है. मृतका का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है."- कंचन भास्कर, थानाध्यक्ष