बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : चर्चित ठेकेदार हत्याकांड में एक गिरफ्तार, मेयर पति समेत पांच पर मामला दर्ज - मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या

मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में हुए चर्चित ठेकेदार हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार रुपेश कुमार ने ठेकेदार हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाई थी और शूटर को अपने मोबाइल से पैसा ट्रांसफर किया था. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में ठेकेदार हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार
मोतिहारी में ठेकेदार हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 10:52 PM IST

मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी में ठेकेदार हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. जिला के चकिया थाना क्षेत्र में हुए चर्चित ठेकेदार हत्याकांड में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रुपेश कुमार ने ठेकेदार हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाई थी. रूपेश ने ही शूटर को अपने मोबाइल से पैसा ट्रांसफर किया था. ठेकेदार हत्याकांड में पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Motihari Crime: पहले नाम पूछा...फिर अपराधियों ने ठेकेदार के सीने में उतार दी गोली, इलाज के दौरान मौत

20 अगस्त को हुई थी हत्या :एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 अगस्त को चकिया के पावर हाउस चौक के पास संवेदक राजीव रंजन की हत्या हुई थी. इसमें पांच नामजद और अन्य अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना के उद्भेदन और गिरफ्तारी के लिए एएसपी सदर राज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने एक अपराधी रुपेश सिंह को गिरफ्तार किया है.

"गिरफ्तार रुपेश केसरिया के सागर चुरामन का रहने वाला है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. अभी तक के जांच में यह बात सामने आई है कि ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर राजीव रंजन की हत्या हुई है. अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है".- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

रुपेश ने शूटरों को किया था पैसा ट्रांसफर : एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तार रुपेश इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था. यह अपराधियों के संपर्क में था. रेकी करने और पहचान कराने में इसकी भूमिका है. अपराधकर्मियों को इसने पैसा ट्रांसफर किया है. गिरफ्तार रुपेश के अलावा चार अन्य नामजद अभियुक्तों के खिलाफ जांच की जा रही है और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मेयर का पति भी है आरोपी: बता दें कि 20 अगस्त की सुबह बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना से महज 100 गज की दूरी पर ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ राजीव कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृत ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड में मृतक की मां किशोरी देवी ने 21 अगस्त को चकिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति व राजद नेता देवा गुप्ता समेत पांच नामजद और दो अज्ञात को आरोपी बनाया है.

पांच लोगों पर हत्या का आरोप : किशोरी देवी द्वारा दर्ज कराये गए एफआईआर में मेयरपति देवा गुप्ता, खजुरिया के रहने वाले राहुल सिंह उर्फ मुखिया और भागलपुर जेल में बंद पिपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया का रहने वाला कुख्यात कुणाल सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. वहीं पिपराकोठी थाना के कुड़िया का रहने वाले पुष्कर सिंह, केसरिया थाना के सागर चुरामन का रहने वाले रुपेश सिंह समेत दो अज्ञात पर ठेकेदार राजीव रंजन की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details