बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए घर में दीया जलाने गए थे वृद्ध, मोतिहारी में अपराधियों ने तलवार से काटकर मार डाला - ETV Bharat Bihar

Murder in Motihari : मोतिहारी में एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने इसबार वृद्ध को अपना निशाना बनाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 9:45 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना में एक वृद्ध की तलवार से काटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक की पहचान 60 वर्षीय भैरो प्रसाद के रूप में हुई है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार की है.

मोतिहारी में वृद्ध की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार, बीते देर शाम सुगौली सब्जी मंडी के बगल में अपने नए घर में दीया जलाने भैरो प्रसाद गए थे. जहां अज्ञात अपराधियों ने भैरो प्रसाद पर तलवार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब काफी देर तक भैरो प्रसाद घर वापस नहीं आए तो घर वाले ढूंढते हुए नव निर्मित घर पर गए, तो वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे.

जांच में जुटी पुलिस : जख्मी भैरो प्रसाद को परिजन उठा कर डॉक्टर में पास ले गए, तब तक उसकी मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.

''एक अधेड़ की हत्या करने की जानकारी मिलने के बाद पहुंचा. सिर पर तलवार से तीन हमला करने के निशान हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. एफएसएल की टीम बुलाई गई है. परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.''- अमित कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष

किसी से दुश्मनी नहीं तो हत्या क्यों? : बताया जाता है कि मृतक भैरो प्रसाद का सब्जी गली में अपना चार मंजिला मकान है. वह अपने चार पुत्रों सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते थे. घर से कुछ दूरी पर उनका नया तीन मंजिला मकान बना है, जिस मकान में वह दीया जलाने गए थे. इसी दौरान बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details