मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने अंतरराज्यीय शटरकटवा गिरोह के एक सदस्य को 100 चोरी के घड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर पर सात राज्यों में केस दर्ज है. सात राज्यों की पुलिस उसे खोज रही थी. तभी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र से शटर कटवा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया. उसके पास से 20 लाख रुपये की घड़ियां बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश शटर कटवा गिरोह के सरगना है. गिरफ्तार बदमाश घोड़ासहन के दर्जी मोहल्ला का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी रेलवे इंजीनियरिंग सेक्शन चोरी मामला : गिरोह का सरगना हुसैन समेत छह शातिर चोर गिरफ्तार
शटर कटवा गिरोह का सरगना गिरफ्तार:एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शटरकटवा गिरोह के सरगना के घोड़ासहन में देखे जाने की सूचना मिली. सूचना का सत्यापन करते हुए सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. डीएसपी ने घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के साथ मिलकर थाना क्षेत्र क्षेत्र में सघन वाहन जांच शुरू कराया. इसी दौरान छठवां घाट के पास एक व्यक्ति पीठ पर एअर बैग लिए आया. जिसके बैग की तलाशी ली गई. तो उसमें से भारी मात्रा में अलग-अलग कंपनी की करीब एक सौ घड़ियां बरामद हुई.
घोड़ासहन के दर्जी मोहल्ला का निवासी:उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रियाजुद्दीन बताया. जिसके क्राइम हिस्ट्री को खंगाला गया तो उसके ऊपर सात राज्यों में केस दर्ज है. गिरफ्तार रियाजुद्दीन घोड़ासहन के दर्जी मोहल्ला का रहने वाला है. जबकि जब्त घड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपया बताई जा रही है. मोतिहारी पुलिस उसे काफी दिनों से तालाश कर रही थी. शटरकवटवा गिरोह के सदस्य बड़े शातिराना ढंग से घटना को अंजाम देता था.