बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime: लापता वृद्ध का शव सड़ी गली हालत में बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Bihar News

बिहार के मोतिहारी में एक वृद्ध का सड़क गला शव बरामद हुआ है. शव की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के बरई टोला निवासी भैरव सिंह के रूप में हुई है. पांच दिनों पूर्व ये अपने घर से गायब हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 10:51 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में वृद्ध का शव बरामद किया गया है. मृतक पिछले पांच दिनों से लापता था. घटना जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. वृद्ध का शव सड़ गल चुका है. मृतक की पहचान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपर पंचायत के बरई टोला निवासी 65 वर्षीय भैरव सिंह के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष एवं गोविंदगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंःPatna Crime: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों का आरोप- गला दबाकर किसी ने मार डाला

पांच दिनों से लापता था वृद्धः हरसिद्धि, संग्रामपुर और गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण तीन थानों की पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पुत्र उपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से पिताजी घर से गायब थे. काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका.

घटना की छानबीन में जुटी पुलिसः रविवार को एक शव मिलने की जानकारी मिलने पर यहां आया तो देखा पिताजी का शव है. बेटे ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की हत्या करके साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को झाड़ी में छुपा दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

"जग्गापाकड़ बड़ई टोला चंवर में सड़क किनारे सड़ा गला शव होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पोस्टमोर्टम के लिये मुजफ्फरपुर भेज दिया. तत्काल परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. छानबीन कर कार्रवाई होगी."-महेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details