मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल डीएसपी सागर कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई. क्राइम मिटिंग में प्रशिक्षु आईपीएस सह डीएसपी सागर कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों से थाना में दर्ज मामलों की समीक्षा की. साथ हीं पूर्व के लंबित कांडो की भी समीक्षा की.
क्राइम मीटिंग में प्रशिक्षु आईपीएस सह डीएसपी सागर कुमार ने उपस्थित थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया. इसके अलावा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश दिया. डीएसपी ने नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अवांछित लोगों पर नजर रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया.