बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime : दोनों कमरे में झगड़ रहे थे, ससुर ने दरवाजा खटखटाया तो गुस्सैल बहू-बेटे ने मार डाला - मोतिहारी में बेटा बहू ने की ससुर की हत्या

मोतिहारी में बेटा और बहू के बीच हो रहे आपसी विवाद को सुलझाने में ससुर की हत्या का मामला सामने आया है. दोनों ने पीट-पीटकर ससुर की हत्या कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में ससुर की हत्या
मोतिहारी में ससुर की हत्या

By

Published : Aug 1, 2023, 2:22 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र में बेटा और बहू के बीच आपसी विवाद को सुलझाना ससुर को महंगा पड़ गया. दोनों ने पीट पीटकर शख्स की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आरोपी बहू को भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के मेला बाजार की है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय राम अयोध्या सिंह के रुप में हुई है.

पढ़ें-Motihari Crime News: घर से विवाहिता का शव बरामद, ससुराल वाले दो बच्चों को लेकर फरार

गुस्सैल बहू-बेटे ने मार डाला :मृतक के भाई विजय सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे अचानक दोनों बेटा-बहू किसी घरेलू मामले को लेकर कमरे में आपस में लड़ने लगे. दोनों के बीच विवाद को देख कर राम अयोध्या सिंह ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया और दोनों को समझाया. इसी दौरान दोनों ने मिल कर अयोध्या सिंह पर ही हमला कर दिया. उनकी लाठी डंडे से पिटाई शुरू की, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रात 12 बजे अचानक बेटा और बहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. बीच बचाव करने गए ससुर की दोनों ने लाठी-डंडा से पीटकर जान ले ली. जब हम लोग पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी."- विजय सिंह, मृतक का भाई

आरोपी बेटा और बहू गिरफ्तार : इसी दौरान,मारपीट की आवाज सुन आसपास के जब पहुंचे तो देखा कि अयोध्या सिंह की मौत हो चुकी है. लोगों ने आरोपी पुत्र विक्की को पकड़ लिया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर मृतक की बहू फरार हो गई, जिसे बात में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि मेला बाजार में बेटा बहू द्वारा ससुर की हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली है.

"सूचना मिली थी कि बेटा-बहू ने ससुर की हत्या कर दी है. वहां जाने पर पता चला कि आरोपी बेटे को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा हुआ है. जबकि बहू फरार हो गई थी. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है."-प्रमोद पासवान, थानाध्यक्ष, मधुबन

ABOUT THE AUTHOR

...view details