बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दो कुख्यात अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई मामलों का हुआ उद्भेदन, UAPA में भी थे वांछित - Madhubani Police arrested two notorious criminals

Madhubani Crime : मधुबनी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दबोचा है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी होने से कई मामलों का उद्भेदन करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों पर पूर्व से कई जिलों में UAPA समेत कई केस दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 10:08 PM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन हुआ है. इन अपराधियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. दोनों अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

मोतिहारी में दो कुख्यात गिरफ्तार: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो अपराधियों के मधुबन बाजार में देखे जाने की जानकारी मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुछ नेतृत्व में मधुबन थाना पुलिस की एक टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सन्नी सिंह और दीपू सिंह शामिल हैं.

''सन्नी सिंह पकड़ीदयाल और फेनहारा थाना क्षेत्र में हुए हत्या एवं हत्या का प्रयास, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के अलावा यूएपीए के तीन मामले में वांछित है. वहीं, सन्नी सिंह पर मधुबन थाना में चार, चकिया थाना में तीन, फेनहारा थाना में तीन, पकड़ीदयाल, ढ़ाका थाना के अलावा सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना में तथा मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना में एक-एक मामला दर्ज है. जबकि दीपू सिंह पकड़ीदयाल थाना में हुए एक हत्या मामले में वांछित है. वहीं, दीपू सिंह पर मधुबन थाना में तीन, चकिया थाना में तीन और फेनहारा थाना में एक मामला दर्ज है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी मोतिहारी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details