मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन हुआ है. इन अपराधियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. दोनों अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
मोतिहारी में दो कुख्यात गिरफ्तार: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो अपराधियों के मधुबन बाजार में देखे जाने की जानकारी मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुछ नेतृत्व में मधुबन थाना पुलिस की एक टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सन्नी सिंह और दीपू सिंह शामिल हैं.