बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Attacked On Police in Motihari : छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया पथराव - मोतिहारी में पुलिस पर हमला

मोतिहारी में शराब तस्करों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. छापेमारी करने गयी पुलिस जब लौट रही थी तब उसपर हमला किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Motihari Etv Bharat
Motihari Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 4:42 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में शराब तस्करों का मनोबल सातवें आसामान पर है. उन्हें किसी का खौफ नहीं है. तभी तो पूर्वी चंपारण जिला के भोपतपुर ओपी क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें पुलिस वाहन के शीशा क्षतिग्रस्त हो गए.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी

मोतिहारी में पुलिस पर हमला :बताया जाता है कि पुलिस टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. लौटते समय रास्ते में शराब तस्करों ने उनके वाहनों पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. हालांकि, इस घटना में किसी पुलिस कर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. घटना भोपतपुर ओपी क्षेत्र के चौबे टोला की है.

28 कार्टन विदेशी शराब जब्त : मिली जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध इकाई पटना की टीम को भोपतपुर ओपी क्षेत्र के चौबे टोला में बड़ी मात्रा में शराब स्टोर करने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद मद्य निषेध इकाई पटना और जिला उत्पाद पुलिस के साथ भोपतपुर ओपी की पुलिस ने चौबे टोला में छपेमारी कर 28 कार्टन ट्रेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला : शराब जब्त कर टीम लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में भोपतपुर ओपी के वाहन पर शराब तस्करों ने अपने लोगों के साथ पथराव कर दिया. उसके बाद वाहन चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागा. इस घटना में पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि,किसी पुलिस कर्मी को चोट लगने की सूचना नहीं है.

आरोपियों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई : इस घटना के बाबत कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन भोपतपुर ओपी प्रभारी अतुल राज ने सिर्फ इतना बताया कि ''कुछ असामाजिक तत्वों ने उपद्रव करने की कोशिश की थी. शराब कारोबारियों और असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details