मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के महूआवा थाना क्षेत्र में आलू प्याज व्यवसायी हत्याकांड के लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लाइनर गुड्डू साह घोड़ासहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड में शामिल अपराधियों के नाम सामने आयेंगे. पुलिस गिरफ्तार गुड्डू से पूछताछ कर रही है. 10 अगस्त को महुआवा थाना क्षेत्र में आलू प्याज व्यवसायी रोहित कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: 'हत्यारों को गिरफ्तार करो'.. मोतिहारी में व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की आगजनी
''रोहित हत्याकांड में वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. रोहित के हत्या के बाद अभियुक्त सुगंध कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. सुगंध की निशानदेही और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर रोहित की हत्या में लाइनर की भुमिका निभाने वाले गुड्डू साह को गिरफ्तार किया गया है. जो घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पकड़िया का रहने वाला है. रोहित हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
मोतिहारी में व्यवसायी की हुई थी हत्या :बता दें कि लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले रोहित कुमार उर्फ पुट्टू महुआवा बाजार में आलू प्याज का व्यवसाय करता था. विगत दस अगस्त की शाम वह ड्राइवर ललन यादव को बुलाने उसके घर कटगेनवा गया था. ललन को बाइक से लेकर रोहित लौट रहा था. उसी दौरान महुआवा थाना और एसएसबी कैंप के बीच बाइक सवार अपराधियों ने रोहित पर फायरिंग कर दी.
लोगों ने जमकर काटा था बवाल :घटना में रोहित के सीने में दो गोलियां लगी और ललन यादव के हाथ में एक गोली लगी. स्थानीय लोगों के साथ परिजन दोनों जख्मियों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानी लोगों के साथ मिलकर परिजनों ने लखौरा थाना के नारायण चौक को लगभग सात घंटा तक जाम रखा था और अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हटा था.