मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में एक दम्पति ने आत्महत्या कर ली. पारिवारिक कलह से तंग का कर पति-पत्नी द्वारा जान देने की बात बतायी जा रही है. दोनों को आनन-फानन में मोतिहारी के छतौनी थाना स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - Crime In Motihari : मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति
मोतिहारी में पति-पत्नी ने की आत्महत्या : घटना की जानकारी मिलने पर छतौनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पति-पत्नी केसरिया थाना क्षेत्र के बनकट मठिया गांव के रहने वाले थे और नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला में अपना मकान बनाकर रह रहे थे. मृतकों की शिनाख्त 50 वर्षीय विनोद कुमार चौधुर और उनकी 45 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है.
''मैं एक काम से चकिया गया था. चकिया में ही जानकारी मिली कि मां और पापा ने आत्महत्या की कोशिश की. घर के लोग दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी लाए, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मां की मौत हो चुकी थी. मां की मौत के लगभग दो घंटे बाद पापा की भी जान चली गई.''- निखिल, मृतक के पुत्र
'कर्ज और बेटों के काम नहीं करने से थे परेशान' : बताया जाता है कि मृतक विनोद कुमार चौधुर संवेदक थे. उनपर कर्ज हो जाने की बात बतायी जा रही है. साथ हीं उनके दो लड़के प्रिंस कुमार और निखिल कुमार हैं. प्रिंस की शादी हो गई है. जबकि निखिल पढ़ाई करता है लेकिन कुछ दिन से वह घर पर ही रह रहा था. विनोद चौधरी के दोनों लड़के कुछ नहीं कर रहे थे. बेटों द्वारा कोई काम नहीं करने के कारण विनोद परेशान रहते थे.
''निजी नर्सिंग होम से दंपत्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली, जिनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.''- कंचन भास्कर, छतौनी थानाध्यक्ष