मोतिहारी : बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके धड़ल्ले से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. अब देखिए न, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों को अप-टू-डेट करने में लगे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी आदत से मजबूर शिक्षक हैं, जो शिक्षकों की छवि को धूमिल करने में लगे हैं. ऐसे ही एक शिक्षक को पूर्वी चम्पारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने शराब के नशा में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime : नशे की हालत में पकड़े गए गुरुजी,अब दे रहे हैं सफाई- 'ठंडा में मिलाकर पिला दिया है'
मोतिहारी में शराब के नशे में हेडमास्टर गिरफ्तार : उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार किए गए शिक्षक एक मध्य विद्यालय में हेडमास्टर हैं. जिन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि कल शाम छौड़ादानो चेक पोस्ट पर विगाग के प्रतिनियुक्त अधिकारी जांच कर रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई.
''पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजेश सिंह बताया. उनको तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. राजेश सिंह घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के चम्पापुर कोइरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं और घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के घुघुवा गांव के रहने वाले हैं. आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.''- अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक
नेपाल से शराब पीकर आ रहे थे :बताया जाता है कि राजेश सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपापुर में हेडमास्टर पद पर हैं. वह नेपाल से शराब पीकर आ रहे थे. उसी दौरान छौड़ादानो चेकपोस्ट के बाद जांच के क्रम में उन्हें गिरफ्तार किया गया. बतादें कि विगत जुलाई महीना में शराब के नशे में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बनकटवा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा कला के हेडमास्टर जयनाथ कुमार सिंह को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया था.