मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में छात्रा के साथ ट्रेन में दर्दनाक हादसाहुआ है. बदमाशों ने दारोगा की परीक्षा देने जा रही छात्रा से मोबाइल छिनने की कोशिश की. जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया. इस घटना में छात्रा का दाहिना पैर और हाथ कट गया. गंभीर स्थिति में घायल युवती को जीआरपी थाना के एसआई जय प्रकाश सिंह ने इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
मोतिहारी में छात्रा ट्रेन से कटकर जख्मी:जख्मी युवती की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मसनाडीह गांव के रहने वाले प्रमोद पांडे के 26 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सलोनी अपने परिजनों के साथ नेपाल में रहती है. सलोनी सब इंस्पेक्टर का परीक्षा देने के लिए तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के जंग सिंह कुशवाहा हाई स्कूल आ रही थी. वह रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन 05288 से मोतिहारी आ रही थी.
बदमाशों ने ट्रेन से धकेला: बताया जाता है कि वह सुगौली रेलवे प्लेटफार्म पर किसी काम से उतरी थी. तब तक ट्रेन खुल गई और वह दौड़ कर ट्रेन पकड़ने के लिए पायदान पर चढ़ी. तभी उसके मोबाइल को झपटने के लिए एक झपटमार ने उसे धक्का दे दिया. जिस कारण वह प्लेटफार्म पर गिर गई और प्लेटफार्म के नीचे ट्रेन के पहिए के चपेट में आ गई. जिस घटना में उसका दाहिना पांव और दाहिना हाथ कट गया. ट्रेन गुजरने के बाद जीआरपी थाना के एसआई जय प्रकाश सिंह की नजर पर पड़ी. उन्होंने आनन-फानन में सलोनी को उठा कर इलाज के लिए सुगौली सीएचसी ले गए.