बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: शौच के लिए जा रही नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार - मोतिहारी में गैंगरेप

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक नाबालिग लड़की से तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. घटना के नौ दिन बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें, पूरी खबर.

मोतिहारी में गैंगरेप
मोतिहारी में गैंगरेप.

By

Published : Jul 1, 2023, 10:39 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना करीब नौ दिन पुरानी 21 जून की है. पुलिस के अनुसार करीब एक सप्ताह बाद पीड़िता अपने मां के साथ थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime: युवक को तालिबानी सजा देने के मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी पूर्व मुखिया के घर पर तोड़-फोड़, देखें VIDEO

"एक किशोरी ने गांव के ही तीन युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं. पीड़िता घटना के एक सप्ताह बाद थाना पर आई. उसके बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अवनीश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

शौच के लिए जा रही थी नाबालिग: नाबालिग पीड़िता ने बताया कि 21 जून की रात खाना खाने के बाद वह शौच के लिए खेत में जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव का एक 20 वर्षीय युवक आया और मुंह दबाकर खेत की ओर ले गया. उसके दो अन्य साथी 25 वर्षीय लालू सहनी और 40 वर्षीय बीरलाल सहनी भी साथ में थे. खेत में तीनों युवकों ने बारी-बारी से गलत काम किया. उसके बाद जाते समय घर पर जाकर किसी को इसके बारे में कहने पर जान मारने की धमकी दी.

मां नैहर गयी थीः पीड़िता ने बताया कि जिस दिन की घटना है उस दिन घर पर कोई नहीं था. उसकी मां मामा के घर गई थी. पापा बाहर रह कर मजदूरी करते हैं. घर पर सिर्फ छोटी बहन थी, इसीलिए किसी को कुछ नहीं कहा. मां जब घर आई है तो उनको पूरी घटना बताई. जिसके बाद मां के साथ थाना गयी. पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details