मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के पिपरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, दो मोटर साइकिल, एक चाकू, तीन मोबाइल और एक मास्क बरामद किया है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime: हथियार समेत तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश नाकाम
मोतिहारी में चार अपराधी गिरफ्तार :कहा जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महुआवा गांव के निकट इफको बाजार के पास से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ कर रही है.
''पिपरा थाना क्षेत्र में तेज गति से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी राज के नेतृत्व में चकिया डीएसपी के साथ ही चकिया और पिपरा थाना पुलिस की एक टीम बनाई गई. इसके अलावा सभी निकटवर्ती थाना को अलर्ट करते हुए सघन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया. इसी दौरान महुआवा के पास एनएच 28 पर इफको बाजार के समीप घेराबंदी कर इन अपराधियों को चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पिपरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
कल्याणपुर थाना इलाके के रहने वाले हैं सभी अपराधी :गिरफ्तार सभी अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनमें बड़हरवा महानंद का रहने वाला मंटू कुमार और सोनू यादव के अलावा शंभूचक का रहने वाला नरेंद्र कुमार और धनंजय कुमार शामिल है. गिरफ्तार मंटू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.