बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News : महज पांच सेकेंड में व्यवसायी से पांच लाख झपट कर फरार हुए बदमाश, देखिये-LIVE VIDEO - मोतिहारी क्राइम न्यूज

चकिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार झपटमारों ने व्यवसायी से पांच लाख रुपया झपटकर फरार हो गए. व्यवसायी बैंक से रुपया निकालकर घर पहुंचा था. उसके घर के दरवाजे पर ही झपटमारों ने रुपया झपट लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Motihari Crime News
Motihari Crime News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 9:50 PM IST

मोतिहारी में व्यवसायी से रुपये झपटने का वीडियो.

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार झपटमारों ने एक व्यवसायी से पांच लाख रुपया झपटकर फरार हो गए. व्यवसायी बैंक से रुपया निकालकर अपने घर पहुंचा था. घर के दरवाजे पर ही झपटमारों ने रुपया झपट लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : मोतिहारी में 40 लाख का चरस बरामद, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

"व्यवसायी से पैसा झपटने का मामला सामने आया है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. व्यवसायी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया है."- धनंजय कुमार, चकिया थानाध्यक्ष


घर के दरवाजे पर झपट लियाः घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के कुअवा गांव रोड में गांधी लेन मुहल्ला की है. पीड़ित व्यवसायी पप्पू कुमार मखरिया ने बताया कि वो चकिया एसबीआई बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये निकासी कर बाइक की डिक्की में रखा और घर लौट आया. घर के दरवाजे पर डिक्की से पैसा वाला झोला निकाल कर एक हाथ में रखा और दूसरे हाथ से डिक्की बंद कर रहा था. उसी दौरान सामने से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और पैसा वाला झोला झपटा मारकर छीन लिया.

पुलिस कर रही जांचः व्यवसायी ने बताया कि उसने कुछ दूर तक चिल्लाता हुए बदमाशों की बाइक का पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में दिखाई दे रही है. व्यवसायी ने आशंका जतायी कि दोनों बाइक सवार बदमाश बैंक से ही उसका पीछा कर रहा होगा. लेकिन, वह कहीं रूके नहीं तो बदमाशों को मौका नहीं मिला. व्यवसायी के सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details