बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लापता युवक का शव बरामद, बोले परिजन- 'रात को फोन आने के बाद घर से गया था बाहर' - ईटीवी भारत बिहार

Motihari Crime News: मोतिहारी में एक युवक की निर्मम हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया. अपराधियों ने मृतक के शव को घर से तीन सौ मीटर दूर झाड़ियों में फेंका था.पढें पूरी खबर.

मोतिहारी में लापता युवक का मिला शव
मोतिहारी में लापता युवक का मिला शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 4:13 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक युवक कीगला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है.अपराधियों ने मृतक के शव को घर से तीन सौ मीटर दूर झाड़ियों में फेंका था. मृतक की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के रहनी वाले अमर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है.

मोतिहारी में लापता युवक का मिला शव: मृतक के भाई मार्कण्डेय कुशवाहा बीजेपी के हरसिद्धि प्रखंड के कोषध्यक्ष हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के चचेरे भाई मार्कण्डेय कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे भाई खाना खा रहा था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया.

"उसके बाद वह घर से निकल गया. नौ बजे तक जब वह नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया. उसका नंबर बंद आने लगा. रात में उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. ग्रामीण जब खेतों की ओर गए तो उसके शव को देखकर शोर मचाने लगे."-मार्कण्डेय कुशवाहा,मृतक के चचेरे भाई

जमीन विवाद में हत्या की आशंका: उन्होंने बताया कि पहले से जमीनी विवाद चला आ रहा है. जिस जमीन के केस में जीत मिली थी, उस पर कब्जा होना बाकी था. संभव है कि उसी के वजह से शायद उसकी हत्या की गई हो. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हरसिद्धि में एक युवक की हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने की घटना सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details