बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मिला महिला का शव, नहीं हो सकी पहचान - ETV bharat news

बगहा में शव मिलने से सनसनी फैल गई. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल क्षेत्र में पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में मिला महिला का शव
बगहा में मिला महिला का शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 6:25 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा महिला का शवमिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल क्षेत्र का है. जहां संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है की महिला की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बगहा: तिरहुत नहर में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

बगहा में मिला महिला का शव: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में सुबह लकड़ी चुनने के लिए गये लोगों ने महिला का शव देखा. शव मिलने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को शिनाख्त की. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. हालांकि उसके शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं. नौरंगिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला की फोटो को सोशल साइट्स पर डालकर उसके पहचान में जुटी है.

महिला के शरीर पर मिले जख्म के निशान:ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा है कि महिला की हत्या कर उसका शव वन क्षेत्र में फेंक दिया है. ताकि कोई जानवर उसको अपना निवाला बना ले और उसकी पहचान नहीं हो सके. बहरहाल महिला के शरीर पर जख्म बहुत कुछ बयां कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अभी इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details