मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है. जहां अपराधियों ने बाइक से पीछाकर डाटा ऑपरेटर को गोली मार दी. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर बेलवा डीह मोड़ के समीप की है. डाटा ऑपरेटर को गोली मारने के बाद अपराधियों ने डाटा ऑपरेटर का लैपटॉप, मोबाइल और कुछ रुपये छीनकर फरार हो गए. सूचना चकिया डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसके नर्सिग होम में भर्ती कराया.
मोतिहारी में डाटा आपरेटर में मारी गोली: बताया जाता है कि कोटवा थाना क्षेत्र के भोपतपुर बारानी डीह के रहने वाला संजीत कुमार केसरिया प्रखंड कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के रूप में पदस्थापित हैं. वह ऑफिस से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार अपराधियों ने संजीत को मननपुर बेलवा मोड़ के पास घेर लिया और संजीत के दाहिने पैर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद अपराधियों ने संजीत लैपटॉप,मोबाइल ओर पॉकेट में रखे रुपया को छीनकर फरार हो गए.