बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime : मोतिहारी में 40 लाख का चरस बरामद, दो महिला तस्कर गिरफ्तार - ETV Bharat Bihar

मोतिहारी में चरस के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार हुई हैं. बरामद चरस की कीमत 40 लाख आंकी गयी है. महिला तस्कर नेपाल से चरस लाकर बिहार में सप्लाई करती थी. पुलिस इनके आकाओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.

Charas
Charas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 8:35 PM IST

मोतिहारी : मादक पदार्थों की तस्करी में महिलाएं भी जुट गयी हैं. तभी तो पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला तस्करों के पास से पुलिस ने 10 किलो चरस बरामद किया है. जिसका अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रुपया बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में 40 लाख का चरस बरामद :पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार दोनों महिलाएं कैरियर का काम करती है. गिरफ्तार दोनों महिलाएं मधुबन थाना क्षेत्र की रहने वाली राधिका देवी और सुनीता देवी हैं. दोनों कैरियर का काम करती हैं और नेपाल से मादक पदार्थ लाकर उसे मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के अलावा अन्य क्षेत्रों में डिलेवरी देने का काम करती हैं. जिसके बदले उन्हें पैसा मिलता है. बरामद चरस आधा आधा किलो के पैकेट में है.

टीम गठित कर महिलाओं को दबोचा गया :एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नेपाल से मोतिहारी के रास्ते बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद एएसपी सदर राज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने छतौनी थाना क्षेत्र के मधुबन पकड़ीदयाल रोड में छापेमारी कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया.

''महिलाओं को थाना पर लाकर तलाशी ली गई तो उनके पास से दस किलो 794 ग्राम चरस के अलावा दो मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद हुए. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनके हैंडलर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details