मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला का चकिया थाना प्राइवेट लोग चलाते हैं, जिसका वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जिला में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन लोगों को दिखाया जा रहा है. जो थाना में मुंशी का काम करने के अलावा अन्य कागजातों का भी संधारण करते हैं.
मोतिहारी में प्राइवेट लोग चला रहे थाना : वीडियो में दिख रहे तीनों लोग प्राइवेट आदमी बताये जा रहे हैं, जो स्थानीय थानाध्यक्ष की कृपा से थाना में काम कर रहे हैं. जबकि यह थाना क्षेत्र प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के गतिविधियों को लेकर काफी संवेदनशील है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश देते हुए चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है.
थानाध्यक्ष का लॉगिन पासवर्ड का करता इस्तेमाल : वीडियो में दिख रहे तीनों प्राइवेट व्यक्ति अवैध तरीके से थाने का कार्य कर रहे हैं. यह तीनों अपने आप को थाना का मुंशी भी बताते हैं. यही नहीं थाना के सिस्टम का जो लॉगिन पासवर्ड थाना प्रभारी के पास होता है, वह पासवर्ड भी इन लोगों के पास है. यह तीनों काफी लंबे समय से थाना में अवैध तरीके से काम कर रहे हैं. साथ ही थाना में जब्त गाड़ियों का उपयोग भी करते हैं.
अधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान : थाना का यह सब दृश्य थाना में लगे सीसीटीवी में दिख जाएगा. इन तीनों को सरकार की तरफ से कोई मानदेय अथवा वेतन नहीं मिलताहै, बावजूद इसके ये लोग प्रतिदिन अपनी ड्यूटी बजाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी राज ने मामले को संज्ञान में लिया है.