बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाकई में बिहार गजब है! मोतिहारी में तो थाना चलाते हैं प्राइवेट लोग, SP ने लिया एक्शन - चकिया थाना प्राइवेट लोग

Motihari Chakiya Police : मोतिहारी के चकिया पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें प्राइवेट लोग पुलिस का काम कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने एक्शन लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Chakiya Police Video Etv Bharat
Chakiya Police Video Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 9:14 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला का चकिया थाना प्राइवेट लोग चलाते हैं, जिसका वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जिला में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन लोगों को दिखाया जा रहा है. जो थाना में मुंशी का काम करने के अलावा अन्य कागजातों का भी संधारण करते हैं.

मोतिहारी में प्राइवेट लोग चला रहे थाना : वीडियो में दिख रहे तीनों लोग प्राइवेट आदमी बताये जा रहे हैं, जो स्थानीय थानाध्यक्ष की कृपा से थाना में काम कर रहे हैं. जबकि यह थाना क्षेत्र प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के गतिविधियों को लेकर काफी संवेदनशील है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने जांच का आदेश देते हुए चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है.

थानाध्यक्ष का लॉगिन पासवर्ड का करता इस्तेमाल : वीडियो में दिख रहे तीनों प्राइवेट व्यक्ति अवैध तरीके से थाने का कार्य कर रहे हैं. यह तीनों अपने आप को थाना का मुंशी भी बताते हैं. यही नहीं थाना के सिस्टम का जो लॉगिन पासवर्ड थाना प्रभारी के पास होता है, वह पासवर्ड भी इन लोगों के पास है. यह तीनों काफी लंबे समय से थाना में अवैध तरीके से काम कर रहे हैं. साथ ही थाना में जब्त गाड़ियों का उपयोग भी करते हैं.

अधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान : थाना का यह सब दृश्य थाना में लगे सीसीटीवी में दिख जाएगा. इन तीनों को सरकार की तरफ से कोई मानदेय अथवा वेतन नहीं मिलताहै, बावजूद इसके ये लोग प्रतिदिन अपनी ड्यूटी बजाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी राज ने मामले को संज्ञान में लिया है.

''सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो प्राइवेट लोगों द्वारा चकिया थाना में थाना का कार्य करते हुए बताया गया है. इस संबंध में चकिया डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''- राज, एएसपी, सदर

ये भी पढ़ें :-

बिहार में गजब के चोर हैं, फोर व्हीलर से निकलते हैं, 4KM तक ट्रकों की टंकी साफ करते चलते हैं

दारोगा परीक्षा देने जा रही छात्रा से छिनतई, मोबाइल लूटेरे ने चलती ट्रेन से धकेला, पैर और हाथ कटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details