बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Police को देख भागने लगे शराब तस्कर, मकान से जा टकराई कार, एक गिरफ्तार - मोतिहारी में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब लदी एक कार को जब्त किया है. गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद (Liquor seized in Motihari) किया गया है. वहीं, टीम ने भाग रहे एक बदमाश को भी दबोचा है. हालांकि इस बीच दूसरा युवक मौके से फरार होने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 3:47 PM IST

मोतिहारी: बिहार में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शराबबंदी होने के बावजूद तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पुलिस आए दिन छापेमारी कर शराब जब्त कर रही है. ताजा मामला मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. वहीं इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल गाड़ी को जब्त कर थाने में युवक से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़े- Motihari Crime News: ठेकेदार हत्याकांड के शूटर को पांच दोस्तों के साथ गिरफ्तार, हथियार और चरस बरामद

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जहां गाड़ी में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लदी हुई थी. कार के दुर्घनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार एक व्यक्ति फरार हो गया. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराब समेत कार को जब्त कर लिया और गिरफ्तार युवक को थाना पर ले आई है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

भागने के दौरान मकान से जा टकराई कार:दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शहरी क्षेत्र में जगह-जगह वाहन जांच शुरु कर दिया. इसी बीच मठिया चौक पर पुलिस को देख एक टाटा नेक्सन कार का ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा. इस बीच तस्कर कार को काफी तेज गति में भगा रहा था. जिसका अंजाम यह हुआ कि बनिया पट्टी के तरफ पंचमंदिर के पास मोड़ने के दौरान कार एक मकान से जा टकराई. इस टक्कर के बाद कार सवार एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा.

''गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी में सुबह से वाहन जांच किया जा रहा था. उसी दौरान एक कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे हामरी टीम ने खदेड़ तो उसकी कार पंचमंदिर के पास एक मकान से जा टकराई. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और कार समेत शराब को भी जब्त कर लिया गया है.गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- कंचन भास्कर, छतौनी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details