बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में युवक की निर्मम हत्या, पहले गला रेता फिर सिर में गोली मारकर हत्या, आंख भी निकालने की चर्चा - Brutal murder of a young man in Motihari

Motihari Crime : मोतिहारी में एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. युवक का पहले गला भी रेता गया फिर उसके बाद गोली मारकर हत्या की गई. चर्चा है कि मृत युवक की आंख भी निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 8:13 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने युवक के सिर के ऊपर से गोली मारी है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने वारदात की जांच शुरु कर दी है. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के ओझिलपुर गांव की है.

गला रेता फिर सिर में मारी गोली: मृतक की पहचान ओझिलपुर गांव के रहने वाले नागेंद्र सहनी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नागेंद्र सहनी गांव में ही बने अपने गोवास पर बीती रात सोया था. सुबह में जब काफी देर तक वह घर पर नहीं आया तो परिजन उसे देखने गोवास पर गए. जहां, उसका खून से लथपथ शव पड़ा था. परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

आंख निकालने की भी चर्चा : मृतक का शव देखकर शुरुआत में उसकी हत्या गला रेत कर करने की बात बतायी गई. साथ ही मृतक की आंख निकाल लेने की भी चर्चायें चल रही थीं. लेकिन पोस्टमार्टम में शव आने के बाद पता चला कि उसे सर के ऊपर से गोली मारी गई है.

परिजनों ने कराया केस दर्ज: घटना को लेकर मृतक के परिजन ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए छह लोगों को नामजद किया है. मेहसी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी. मृतक के परिजन के तरफ से आवेदन देकर गांव के हीं छह लोगों को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details