मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने युवक के सिर के ऊपर से गोली मारी है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने वारदात की जांच शुरु कर दी है. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के ओझिलपुर गांव की है.
गला रेता फिर सिर में मारी गोली: मृतक की पहचान ओझिलपुर गांव के रहने वाले नागेंद्र सहनी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नागेंद्र सहनी गांव में ही बने अपने गोवास पर बीती रात सोया था. सुबह में जब काफी देर तक वह घर पर नहीं आया तो परिजन उसे देखने गोवास पर गए. जहां, उसका खून से लथपथ शव पड़ा था. परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.