मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में चोरी करते हुए एक बाइक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को पोल में बांध कर जमकर पिटाई की. फिर ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव की है. पोल में बांध कर चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में रविवार की रात सुनर साह के दरवाजे पर बाइक खड़ी थी. कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. तीन की संख्या में आए चोर बाइक का ताला खोलकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस चोर पर पड़ गई. ग्रामीणों ने शोर मचाया. सभी भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़कर एक चोर को पकड़ लिया. उसके दो साथी भागने में सफल रहे.
पोल में बांधकर पीटाः पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने वहीं पर बिजली के पोल में बांध दिया. फिर उसकी पिटाई की. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति पोल से बंधा है. उसके आसपास बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं. इनमें से कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं. पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.