मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के चार कुख्यात अपराधियों के ऊपर जिला पुलिस ने इनाम की घोषणा की है, साथ ही चारों आरोपियों की तस्वीर भी जारी किया है. फोटो में दिख रहे चारों अपराधी कई कांडों में वांछित हैं और फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इन अपराधियों पर पचास-पचास हजार रुपया का इनाम घोषित किया है. इन बदमाशों के बारे में सूचना देने वालों को इनाम की राशि दी जाएगी. सूचना देने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा. पुलिस ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है.
चार कुख्यात पर पुलिस ने घोषित किया इनाम: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के चार अपराधी चंदन राम, आलोक तिवारी, सूरज कुमार उर्फ झुन्ना ठाकुर और मुन्ना पांडे पर इनाम की अनुशंसा कर चंपारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के माध्यम से सरकार को भेजा गया था. सरकार ने इन अपराधियों के उपर इनाम की राशि तय कर दी. जिसकी घोषणा उप महानिरीक्षक ने शुक्रवार को किया है. पुलिस उप महानिरीक्षक ने प्रत्येक अपराधियों पर 50-50 हजार रुपया इनाम की घोषणा की है.