मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. सभी बदमाशों को रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल रोड में स्थित फुलवारी के पास से गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई के बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: Motihari Crime: लूटेरा गिरोह का सरगना हथियार के साथ गिरफ्तार, कई लूट को दे चुका है अंजाम
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई:मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आदापुर थाना क्षेत्र में रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल रोड के पास छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसमें सन्नी कुमार, राजा पासवान और शाबिर अली के अलावा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा कुमार और छतौनी थाना क्षेत्र के विक्की की गिरफ्तारी हुई है. पांचो गिरफ्तार शातिर अपराधी हैं. सभी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
"अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा, चार कारतूस, एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. अपराधियों ने आदापुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार:एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आदापुर थाना क्षेत्र में रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल रोड में कुछ हथियारबंद अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ शिवरंजन और आदापुर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी में पांच अपराधी पकड़े गए. जिनके पास से हथियार बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने विगत 29 अप्रैल को आदापुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.