मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने कोचिंग जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र को तीन गोलियां मारी गईं हैं. दो गोली सीने में और एक गोली सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पर इस घटना की सूचना के काफी देर बाद पहुंचने का आरोप लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Motihari News: मोतिहारी में युवक का हाथ बांधकर घसीटा फिर की पिटाई, शराब पीकर घर में घुसने का था आरोप
छात्र को अपराधियों ने गोलियों से भूनाःघटना मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पुल के पास की है. मृतक छात्र की पहचान फेनहारा थाना क्षेत्र के मनकरवा गांव के बसंत सिंह के पुत्र लक्ष्य कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
कोचिंग जाने के दौरान हुई घटनाः जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्य कुमार कृष्णा नगर में अपने फुआ के यहां रह कर मधुबन में दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. आज सुबह लक्ष्य अपने साइकिल से कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान कृष्णा नगर पुल के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पहले उसे रोका और उससे बातचीत की. फिर लक्ष्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दो गोली उसके सीना में और एक गोली सिर में मारी गई. गोली लगने से लक्ष्य की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई.