मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण में मोतिहारी पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक सिक्सर, तीन देशी कट्टा, एक मैगजीन, ग्यारह कारतूस, तेरह मोबाइल, एक टैब और एक बाइक बरामद किया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई है. पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से अपराध पर लगाम लगेगा. अपराधियों में पुलिस को लेकर खौफ पैदा होगा.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime: 4 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से कर रहा था तस्करी
अपराध की साजिश तैयार कर रहे थेः जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र से सात, छतौनी थाना क्षेत्र से एक, हरसिद्धि थाना क्षेत्र से दो और झरोखर थाना से एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराध की योजना बनाते दस अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पिपराकोठी थाना क्षेत्र से सात अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से एक पिस्तौल,दो देशी कट्टा,आठ जिंदा कारतूस,तेरह मोबाइल और एक बाइक बरामद हुआ है.
आपराधिक इतिहास रहा हैः गिरफ्तार अपराधियों में दो का अपराधिक इतिहास है. जबकि छतौनी थाना क्षेत्र से एक अपराधी एक पिस्तौल,तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. हरसिद्धि से दो और झरोखर थाना से एक गिरफ्तारी हुई है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है. पिपराकोठी से गिरफ्तार अपराधियों में नीतीश कुमार, मंटू कुमार, बिहारी राम, हीरो कुमार, सागर कुमार,अभिमन्यु कुमार और विकास कुमार शामिल है. जबकि झरोखर थाना से चंद्रभान सिंह की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में नीतीश कुमार और मंटू कुमार का अपराधिक इतिहास है.