मोतिहारी: जिला पुलिस की कार्रवाईपर सवाल खड़ा करते हुए सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने राजेपुर थाना पर प्रदर्शन (CPIM Protest in Motihari) किया. साथ ही थाना के सामने प्रखंड कार्यालय के मैदान में एक सभा का आयोजन पार्टी नेताओं ने किया. सीपीआई(एम) नेता राजमंगल कुशवाहा के खिलाफ दर्ज एक हत्या के मामला को साजिश बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस के खिलाफ हल्ला बोला.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: नल जल योजना में तय किए जा रहे कमीशन रेट का वीडियो हो रहा वायरल
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीपीआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन में शामिल सीपीआई(एम) के विधायक दल के नेता अजय कुमार (Ajay Kumar) ने कहा कि किसी भी सीपीआई कार्यकर्ता को गलत मुकदमे में फंसाकर दबाया नहीं जा सकता है. बल्कि उसे जितना दबाने की कोशिश की जाएगी वह उतनी मजबूती से संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने राजमंगल कुशवाहा के ऊपर हुए हत्या के मुकदमे को साजिश बताते हुए कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे.