बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMC बैंक स्कैम मामला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर EOW को दिया - पीएमसी बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल

पीएमसी बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल को ईओडब्ल्यू की टीम चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई. ईओडब्ल्यू ने एसडीजेएम रक्सौल के कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रे किया. जिसके बाद कोर्ट ने दलजीत सिंह बल को चार दिन का ट्रांजिट रिमांड पर ईओडब्ल्यू को देने का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

PMC बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी
PMC बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी

By

Published : Feb 4, 2022, 11:01 PM IST

मोतिहारी: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी और बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल (PMC Bank Scam Main Accused Daljit Singh Bal) को महाराष्ट्र से मोतिहारी पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई. ईओडब्ल्यू की टीम ने एसडीजेएम रक्सौल राजेश कुमार दूबे के कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रे किया. जिसके बाद कोर्ट ने दलजीत सिंह बल को चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ईओडब्ल्यू को देने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-PMC Scam: दलजीत सिंह बल को रक्सौल SDJM के समक्ष किया गया पेश, डिटेंशन में रखने का आदेश

देखें वीडियो

महाराष्ट्र से ईओडब्ल्यू की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को मोतिहारी आई थी. जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर सुरेश कुमार कर रहे थे. ईओडब्ल्यू की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दलजीत सिंह बल को ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय में प्रस्तुत करने के पूर्व दलजीत सिंह बल का मेडिकल चेकअप भी कराया गया.

बतादें कि पीएमसी (पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव) बैंक के 4355 करोड़ स्कैम के मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर से इमीग्रेशन विभाग की टीम ने 2 फरवरी की शाम को गिरफ्तार किया था. दलजीत सिंह अपनी पत्नी हरप्रित सिंह के साथ देश छोड़कर भाग रहा था. वह फॉर्च्यूनर गाड़ी से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

दलजीत सिंह बल परिवार के साथ नेपाल के रास्ते कनाडा भागने के फिराक में था. इमीग्रेशन विभाग ने दलजीत सिंह बल से पूछताछ के बाद रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया और महाराष्ट्र पुलिस को दलजीत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना दी. इधर रक्सौल पुलिस ने 3 फरवरी की शाम में एसडीजेएम रक्सौल के यहां प्रस्तुत किया. पुलिस ने दलजीत सिंह को रोक कर रखे जाने की जानकारी कोर्ट दी थी.

पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि महाराष्ट्र के अधिकारियों को दलजीत सिंह बल की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और महाराष्ट्र से अधिकारियों की टीम मोतिहारी पहुंचने वाली है. कोर्ट ने दलजीत सिंह बल को डिटेंशन में रखने का आदेश पुलिस को दिया था. महाराष्ट्र से शुक्रवार को मोतिहारी पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम ने एसडीजेएम रक्सौल के कोर्ट में दलजीत सिंह बल को ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाने का प्रे किया. जिसके बाद कोर्ट से इजाजात मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम दलजीत सिंह बल को अपने साथ महाराष्ट्र ले गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details